दिमाग में आयरन जमा कर देती है अल्जाइमर की बीमारी, जानिए क्यों और कैसे?

दिमाग में आयरन जमा कर देती है अल्जाइमर की बीमारी, जानिए क्यों और कैसे?

सेहतराग टीम

भागती जिंदगी में हमें कई ऐसी समस्याओं से सामना करना पड़ता है जिसके बारे में हमने कभी सोचा नहीं होता है। उन्हीं समस्याओं में एक है कई तरह की बीमारियों का फैलना। आज के समय में कई तरह की बीमारियां फैल चुकी है जिनका सामना हमारे लिए काफी कठिन परिस्थितियां खड़ी कर रहा है। वैसे तो सभी रोग खतरनाक होते हैं लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे रोग के बारे में जिसका सीधा कनेक्शन हमारे दिमाग और याददाश्त से है। जी हां आज हम अल्जाइमर नामक बीमारी के बार में बात करेंगे और उससे जुड़ी कुछ बातों को बताएंगे। आपको बता दें कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के मस्तिष्क की बाहरी परत में आयरन के संचय होने से मरीजों की याददाश्त में कमी आ जाती है। ऑस्ट्रिया की मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ ग्राज के शोध में यह खुलासा हुआ है।

पढ़ें-  जानें, क्यों अगले 60 सालों में भारत से खुद रफूचक्कर हो जाएंगे जानलेवा मच्छर

अल्जाइमर मरीजों पर 17 साल तक अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों के दिमाग के कई हिस्सों में आयरन जमा हो जाता है। इसकी वजह से मरीजों की याददाश्त में कमी आ जाती है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि ग्रे मैटर, टेंपोरल लोब्स और नियो कोर्टेक्स में सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा आयरन मौजूद रहता है।

आयरन सांद्रता एक महत्वपूर्ण प्रोटीन एमाइलॉइड बीटा के साथ जुड़कर उसे मस्तिष्क की कोशिकाओं और उसके आस-पास जमा कर देता है, जो अल्जाइमर का कारण बनता है। इस शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि जो दवाइयां दिमाग से आयरन के संग्रह को कम कर सकती हैं, वे अल्जाइमर के इलाज में काफी कारगर सिद्ध हो सकती हैं। मस्तिष्क की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियों के लिए रक्त से आयरन मिलना आवश्यक है, लेकिन प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए आयरन के रासायनिक तत्व को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।

शोधकर्ता रिनहोल्ड स्किमिड ने कहा कि हमारे शोध से पता चलता है कि अल्जाइमर की बीमारी में आयरन के संचय की अहम भूमिका होती है। इस आयरन को कम करने की दवा से अल्जाइमर का प्रभावी इलाज किया जा सकता है। एमआरआई आधारित आयरन मैपिंग की मदद से अल्जाइमर की बीमारी की भविष्यवाणी भी की जा सकती है। इससे जल्द इलाज शुरू करने में मदद मिल सकती है। अल्जाइमर से पीड़ित मरीजों का इलाज अगर जल्दी शुरू कर दिया जाए तो मरीज की याददाश्त को मजबूत बनाया जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें-

जानिए, कोरोना महामारी और बरसात के बीच स्किन का ख्याल कैसे रखें?

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।